Shahrukh Khan Anushka Sharma की ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसमें लॉजिक नाम की कोई चीज नही Rab Ne Bana Di Jodi Movie Review

Rab Ne Bana Di Jodi Movie Review : दोस्तों कुछ फिल्में ऐसी होती है,जिनमे इमोशन्स तो कूट कूटकर भरे होते है, लेकिन उनमे लॉजिक नाम की कोई चीज नहीं होती। अब आप 70s के दशक की फिल्म Amar Akbar Anthoni को ही देख लीजिए, फिल्म का ये सीन जहां पर एक माँ को तीन अलग-अलग लोग खून चढ़ाते है।  जहां पर पहले ना तो इन लोगों का ब्लड टेस्ट किया जाता है। बल्कि एक ही नली से तीनों का खून चढ़ाया जा रहा है। इस सीन ने तो पूरा मेडिकल सिस्टम ही हिला दिया। 

Rab Ne Bana Di Jodi Movie Review
Amar Akbar Anthoni hospital scene

फिल्म में दिखाया गया ये सीन बिल्कुल ही इलॉजीकल था। लेकिन जब सिनेमाघरों में ये सीन आया, तो दर्शकों की आँखों में आँसू थे, और उनके इमोशन्स बाहर निकाल रहे थे। लोगों को इस सीन में लॉजिक नहीं दिख रहा था, उनको तो बस ये दिख रहा था कि कैसे एक माँ के तीन बेटे अपनी माँ को खून दे रहे है। 

यह भी पढ़े 👉 देवदास 2002 की अनसुनी कहानियाँ | शाहरुख खान, माधुरी, ऐश्वर्या और भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट के राज Devdas Unknown Facts Hindi

Rab Ne Bana Di Jodi और उसका सबसे बड़ा प्लॉट होल

ठीक ऐसी ही एक फिल्म साल 2008 में भी आई थी, जिसमें इमोशन्स तो भरपूर था, लेकिन लॉजिक नाम की कोई चीज नहीं थी। फिल्म का नाम था Rab Ne Bana Di Jodi. जिसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी वैसे तो बहुत अच्छी थी, लेकिन इसकी कहानी में भी एक बहुत बड़ा लूप फॉल था। 

और वो ये की फिल्म में अनुष्का शर्मा अपने पति सुरिंदर साहनी यानि शाहरुख खान को बिना मूंछ के पहचान ही पाती है। ये फिल्म की कहानी का इतना वीक पॉइंट था की शायद कोई बच्चा भी इसको पहचान जाता। 

Rab Ne Bana Di Jodi Movie Review
Rab Ne Bana Di Jodi Movie Review

Rab Ne Bana Di Jodi Starcast

फिल्म Rab Ne Bana Di Jodi में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और विनय पाठक मुख्य भूमिका में थे, और काजोल, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी एक गाने में स्पेशल अपीयरन्स में नजर आए थे। वो गाना भी बहुत पोपुलर हुआ था, और आज भी लोग इसे सुनना पसंद करते है। गाने का टाइटल है, हम है राही प्यार के, फिर मिलेंगे, चलते-चलते, खास बात ये है कि इस गाने के टाइटल में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों के नाम जुड़े है। 

निर्माण और निर्देशन

यश राज फिलम्स के बैनर तले बनी Rab Ne Bana Di Jodi का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था। और यश चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म की कहानी, स्क्रीन्प्लै आदित्य चोपड़ा ने लिखा था। जिन्होंने इस फिल्म की कहानी अपने करियर के 8 सालों के लंबे अंतराल के बाद लिखी थी। इससे पहले आदित्य चोपड़ा ने 1995 में शाहरुख के साथ फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बनाई थी, और DDLJ के 5 साल बाद आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान के ही साथ फिल्म मोहबतें बनाई थी। 

यह भी पढ़े 👉 Bollywood Remake Movies: बॉलीवुड की 5 सबसे ज़्यादा रीमेक हुई फिल्में

Rab Ne Bana Di Jodi Songs

रब ने बना दी जोड़ी फिल्म में संगीत सलीम सुलेमान की जोड़ी ने दिया था। गानों के सारे वर्ज़न को मिलकर कुल 7 गाने इसके अल्बम में रखे गए थे। फिल्म के गाने “तुझमे रब दिखता है” और “हौले हौले हो जाएगा प्यार” तो आज भी लोगों के दिलों में जींद है। इन गानों में आवाज सुखविंदर सिंह, रूप कुमार राठौड़, सुनिधि चौहान, सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने दी थी। 

Rab Ne Bana Di Jodi Movie Review
Rab Ne Bana Di Jodi Movie Review

Rab Ne Bana Di Jodi Box Office

फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का बजट 39 करोड़ था, और इस फिल्म ने भारत में 85 करोड़ की कमाई की थी, और दुनियाभर में इस फिल्म ने 157 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। और ये फिल्म एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी।

फिल्म से जुड़े रोचक फैक्ट्स

  • रब ने बना दी जोड़ी फिल्म साल 2008 में कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर थी। पहले नंबर पर थी आमिर खान की फिल्म Ghajini , जिसने 52 करोड़ के बजट में 195 करोड़ की कमाई की थी, बता दे की गजनी फिल्म भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म थी।
  • रब ने बना दी जोड़ी अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म थी, इससे पहले वो मॉडलिंग और कुछ एडवर्टाइज़मेंट में नजर आई थी। 
  • फिल्म का गाना “हौले हौले हो जाएगा प्यार” सिर्फ तीन टेक में पूरा कर लिया गया था। 
  • जिस समय रब ने बना दी जोड़ी फिल्म बनकर रिलीज के लिए तैयार थी, उसी समय मुंबई में हमले हुए थे, और मुंबई में 12 अलग अलग जगह पर बम रखे हुए थे। बावजूद इसके फिल्म की रिलीज डेट को नहीं बदला गया, और फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल था। 
  • रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के गाने ”हम है राही प्यार के, फिर मिलेंगे, चलते-चलते” में बॉलीवुड के लिजेंडरी एक्टर्स राज कपूर, देवानंद, राजेश खन्ना और ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट दिया गया। 

फिल्म की खूबियाँ और कमज़ोरियाँ

फिल्म Rab Ne Bana Di Jodi की कहानी वाकई में शानदार थी, लेकिन लॉजिक बहुत कमजोर था, जहा पर तानी अपने पति सुरिंदर साहनी को बिना मूँछों के पहचान ही नहीं पाती। हालांकि फिल्म के गाने इतने बेहतरीन थे, की फिल्म यादगार बन गई। 

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1: रब ने बना दी जोड़ी कब रिलीज़ हुई थी?
Ans: यह फिल्म 12 दिसंबर 2008 को रिलीज़ हुई थी।

Q2: फिल्म में अनुष्का शर्मा का रोल क्या था?
Ans: अनुष्का ने तानी का किरदार निभाया था, जो सुरिंदर साहनी (शाहरुख़ खान) की पत्नी होती हैं।

Q3: फिल्म का म्यूज़िक किसने दिया था?
Ans: सलीम–सुलेमान ने फिल्म का म्यूज़िक दिया था।

Q4: फिल्म का सबसे बड़ा प्लॉट होल क्या था?
Ans: तानी अपने पति सुरिंदर को बिना मूंछों के पहचान नहीं पातीं।

Q5: फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था?
Ans: लगभग 157 करोड़ वर्ल्डवाइड।

About Author

Photo of author
Hey, I’m Ranveer Singh, a true movie geek! For the past 7 years, I’ve been sharing my love for films on YouTube through my channels DIKSHA TV and Filmy Ranvi. Now, I’m excited to bring all that movie knowledge to you in written form! From behind-the-scenes secrets to fun movie facts, I’ll make sure every film lover finds something exciting. If you're passionate about movies like I am, you're in the right place! Let's dive deep into the world of cinema together!

Leave a Comment