एक वक्त वो था जब श्रीदेवी संजय दत्त से डरा करती थी, और उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ, कि श्रीदेवी ने संजय दत्त के साथ फिल्म में काम किया और वो फिल्म 90s के दशक की हिट फिल्म बनी। आज हम Gumrah 1993 Movie के बनने की बहुत सारी रोचक और अनसुनी बातें जानेंगे।
Gumrah 1993 Movie : श्रीदेवी और संजय दत्त की एकमात्र फिल्म
गुमराह फिल्म एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें श्रीदेवी और संजय दत्त ने एक साथ स्क्रीन शेयर की थी। इसके बाद फिर कभी यए दोनों किसी और फिल्म में एक साथ नजर नहीं आए। कहा जाता है की पहले श्रीदेवी संजय दत्त के साथ काम करना ही नहीं चाहती थी। श्रीदेवी संजय दत्त से बहुत घबराती थी, क्योंकि एक बार संजय दत्त नशे की हालत में उनके मेकअप रूम में घुस गए थे।
लेकिन बाद में निर्माता निर्देशक के समझाने के बाद श्रीदेवी गुमराह फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई। श्रीदेवी और संजय दत्त के अलावा इस फिल्म के अन्य कलाकार थे, – राहुल रॉय, अनुपम खैर, टॉम ऑल्टर, सुदेश इस्सर, रीमा लागू, बॉब क्रिस्टो, लक्ष्मीकांत बेर्डे, अनंग देसाई, महेश आनंद, मुश्ताक खान और अवतार गिल। सभी कलाकारों ने फिल्म में उम्दा काम किया।
Gumrah 1993 Movie Release Date, Budget & Box office collection
यश जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गुमराह फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। wikipedia पर गुमराह फिल्म की रिलीज डेट 3 अगस्त बताई गई है, लेकिन ये सरासर गलत जानकारी है, असल में गुमराह फिल्म को 24 सितंबर 1993 को रिलीज किया गया था। 4.76 करोड़ के बजट में बनी गुमराह फिल्म ने उस समय 12 करोड़ की शानदार कमाई की थी, और ये एक हिट फिल्म साबित हुई थी।
हाँग काँग में शूटिंग और भारी भीड़
गुमराह फिल्म की अधिकतर शूटिंग हाँग काँग में हुई थी, और हॉँगकोंग में बसे भारतीय लोगों को जब पता चला कि श्रीदेवी और संजय दत्त यहाँ शूटिंग के लिए आए हुए है, तो उनको देखने के लिए शूटिंग लोकैशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि भीड़ को काबू करने के लिए फिल्म क्रू मेम्बर को स्थानीय पुलिस का सहारा लेना पड़ा।
गुमराह फिल्म बैंकॉक हिल्टन से प्रेरित थी
गुमराह फिल्म 1989 की औसट्रेलिया की बेहद प्रसिद्ध टीवी सीरीज बैंकॉक हिल्टन से प्रेरित थी। आपको जानकार हैरानी होगी कि इसी टीवी सीरीज से प्रेरित होकर गुमराह से पहले भी एक फिल्म बॉलीवुड में बनने वाली थी, जिसमें ऋषि कपूर और करिश्मा कपूर बाप और बेटी के रिश्ते में नजर आने वाले थे। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से वो फिल्म कभी बन ही नहीं पाई।
यह भी पढ़े 👉 किसने शोले को ‘डब्बा फिल्म’ कहा था?
राहुल रॉय का रोल और विवाद
गुमराह फिल्म में पहले राहुल रॉय को मुख्य हीरो के रूप में कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में एडिटिंग के दौरान राहुल रॉय के कई अहम सीन फिल्म से काट दिए गए। उसका फिल्म में केवल इतना छोटा सीन रखा गया जिससे मेकर्स ने उन्हे बाद में गेस्ट अपीरियन्स के रूप में दिखाना पड़ा। राहुल रॉय इससे काफी नाराज हुए थे। क्योंकि पहले उन्हे बताया गया था की, इसमें संजय दत्त का रोल गेस्ट अपीरियन्स का है, लेकिन एडिटिंग के बाद राहुल रॉय का रोल गेस्ट अपीरियन्स बनकर रह गया।
राहुल रॉय को इस फिल्म के एक सीन पर भी आपत्ति थी, जिसमें श्रीदेवी उनके गाल पर थप्पड़ लगाती है। बता दे की राहुल रॉय ये सीन करना नहीं चाहते थे, क्योंकि पहले ये सीन स्क्रिप्ट में नहीं था। इसलिए उन्होंने महेश भट्ट से कहा कि इससे मेरी इमेज दर्शकों के बीच गलत जाएगी, कि ये हीरो होकर हिरोइन से थप्पड़ खा रहा है। लेकिन जब मेकर्स नहीं माने तो मजबूरन उन्हे ये सीन करना पड़ा। लेकिन जब राहुल रॉय को पता चला की एडिटिंग में उनके सारे बढ़िया सीन काट दिए गए है और केवल थप्पड़ वाला सीन रखा गया है, तो उन्हे बहुत गुस्सा आया, और उन्होंने जिनदीभर महेश भट्ट के साथ किसी और फिल्म में काम ना करने की कसम खा डाली।
मॉरीशस में राहुल रॉय पर आरोप
यए बात उस समय की है जब राहुल रॉय गुमराह फिल्म की शूटिंग करने मॉरीशस गए हुए थे। उन दिनों मॉरीशस पुलिस ने रियाजत हुसैन नामक एक गुंडे को गिरफ्तार किया था। उस गंगेस्टेर ने दावा किया कि उनकी दोस्ती राहुल रॉय के साथ है, उसने पुलिस को राहुल रॉय के साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी दिखाई। ये खबर मॉरीशसमें में आग की तरह फैल गई। राहुल रॉय को पुलिस कस्टडी में लिया गया। वहां राहुल रॉय ने मॉरीशस पुलिस को बताया कि वो उस गंगेस्टेर को नहीं जानते है। हो सकता है जिस तरह से बाकी फैंस उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते है, वैसे ही उसने भी खिंचवाई हो।
इस घटना पर मॉरीशस में काफी कंट्रोवर्सी हुई, बाद में जांच के बाद राहुल रॉय निर्दोष साबित हुए, और ये मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़े 👉 700 फिल्मों के सुपरस्टार की पूरी कहानी, बचपन से बॉलीवुड तक का सफर
नाइजीरिया में फिल्म का धमाल
गुमराह फिल्म जब रिलीज हुई और हिन्दी में सफल रही तब मेकर्स ने इस फिल्म को अफ्रीकी देश नाइजीरिया में भी दिखने का फैसला किया। फिल्म को नाइजीरियन भाषा में डब किया और जब नाइजीरिया के सिनेमाघरों में गुमराह फिल्म दिखाई गई, तो नाइजीरिया के लोगों को इसके फाइट सीन बहुत अच्छे लगे। खासकर संजय दत्त और श्रीदेवी की ऐक्टिंग उन्हे बहुत पसंद आई। नाइजीरियंस इतने खुश हुए की सिनेमाघरों की कुर्सी पर चढ़कर डांस करने लगे। आज भी नाइजीरिया में संजय दत्त की फिल्में लगती है, तो दर्शक उन्हे बड़े चाव से देखना पसंद करते है।
संजय दत्त जेल सीन और मुंबई ब्लास्ट केस
गुमराह फिल्म में एक सीन है जिसमें संजय दत्त को honkong पोलिस गिरफ्तार करके जेल में डाल देती है। इस सीन में संजय दत्त एक डायलॉग बोलते है, कि ‘’ये भी कोई जेल है, इससे अच्छी तो मुंबई की जेल है।’’
और इत्तेफाक देखिए, जिन दिनों गुमराह फिल्म रिलीज हुई तभी संजय दत्त को 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में पहली बार गिरफ्तार किया गया था।
30 साल पहले भी आई थी गुमराह फिल्म
गुमराह फिल्म 24 सितंबर 1993 को रिलीज हुई थी, और इत्तेफाक देखिए, ठीक 30 साल पहले भी साल 1963 में गुमराह नाम की एक फिल्म बॉलीवुड में रिलीज हुई थी, जिसमे मुख्य हीरो संजय दत्त के पिता सुनील दत्त साहब थे।
आपको बता दे की 1993 में संजय दत्त की और भी कई फिल्में आई थी, जीमें खलनायल, क्षत्रिय और सहीबान जैसी फिल्में शामिल है। इसमें से खलनायक फिल्म सनाजे दत्त की बड़ी फिल्म साबित हुई थी, और कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर रही थी।
1993 Top 5 Bollywood Movies
साल 1993 की top 5 फिल्मों में पहले नंबर पर थी गोविंद और चंकी पांडे की फिल्म आँखें, दूसरे नंबर पर संजय दत्त की फिल्म खलनायक, तीसरे नंबर पर थी शाहरुख खान और सनी देओल की फिल्म डर, चौथे नंबर पर थी शाहरुख खान, काजोल, और शिल्पा शेट्टी की फिल्म बाज़ीगर, और पंचवे नंबर पर थी आमिर खान और जूही चावला की फिल्म हम है राही प्यार के।