कौन है Aneet Padda? कॉलेज से लेकर 200 करोड़ वाली फिल्म तक का सफर Aneet Padda Biography in Hindi

कौन है Aneet Padda? जिसने कॉलेज से लेकर 200 करोड़ वाली फिल्म तक का सफर तय किया! Aneet Padda Biography in Hindi

दोस्तों आज हम जानेंगे एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिन्होंने कम समय में ही OTT और फिल्मों में अपनी पहचान बना ली है। अमृतसर की गलियों से निकलकर इस लड़की ने कुछ ही सालों में कॉलेज की क्लासरूम से लेकर Yash Raj Films की बड़ी फिल्म तक का सफर तय कर लिया है। नाम है इनका अनीत पड्डा। 

Salaam Venky के छोटे से रोल से शुरुआत करने वाली अनीत पड्डा का करियर Saiyaara जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ नई ऊँचाई पर पहुँच चुका है। उनकी मासूम मुस्कान, नैचुरल एक्टिंग और अदाकारी ने उन्हें बाकी नई Actress से अलग पहचान दिलाई है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे अनीत पड्डा के बचपन से लेकर उनके बड़े ब्रेक तक का पूरा सफर. उनकी मेहनत, उनके सपने और उनके बारे में कुछ खास बातें जो उन्हें बॉलीवुड का असली राइजिंग स्टार बनाती हैं।

Aneet padda biography in hindi
Aneet padda biography

Aneet Padda का शुरुआती जीवन 

अनीत पड्डा का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब के अमृतसर शहर में एक सिक्ख परिवार में हुआ था। बचपन से ही इन्हे फिल्मों और डांस का शौक था। अनीत पड्डा ने अपनी पढ़ाई अमृतसर के Spring Dale Senior School से की थी। उसके बाद Sociology में ग्रेजुएशन के लिए इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर Jesus and Mary College (JMC) में एडमिशन ले लिया। कॉलेज के दिनों से इन्हे मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे। 

अनीत पड्डा  ने कई बड़े ब्रांडस जैसे Nescafé, Paytm और Cadbury के लिए ऐड शूट किए। 

उन्हे ऐक्टिंग का इतना ज्यादा शौक था कि कई बार तो वो अपनी कॉलेज क्लास अटेन्ड करने के बाद सीधे Audition के लिए निकल पड़ती थी। अनीत पड्डा ने अपने एक इन्टरव्यू में बताया कि उन्हे यही से MULTITASKING और हार्ड वर्क की आदत पड़ी। 

ANEET PADDA ADS
ANEET PADDA ADS

करियर की शुरुआत 

अनीत पड्डा ने अपने करियर की शुरुआत Salaam Venky से की थी। जिसमें उन्होंने नंदिनी का एक छोटा स किरदार निभाया था। ये फिल्म साल 2022 में आई थी। इस फिल्म की डायरेक्टर थी REVATHI, जो खुद भी 90s के दशक की एक मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है। जिन्हे आपने सलमान खान के साथ 1991 की फिल्म LOVE में , ओम पूरी के साथ एक हॉरर फिल्म RAAT (1992) में, और अमरीश पूरी जीके साथ 1992 की फिल्म Muskurahat में जरूर देखा होगा। हालांकि इनकी निर्देशित Salaam Venky बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई। 

90s Villain Raghuvaran Death Story: 90s का वो विलेन जिसने हीरो को भी पीछे छोड़ दिया.

इसके बाद अनीत पड्डा ने OTT की तरफ रुख किया। और इन्हे साल 2024 में Amazon Prime Video की सीरीज़ Big Girls Don’t Cry में एक शानदार रोल मिल गया। इस सीरीज में उन्होंने रूही आहूजा का किरदार निभाकर सबका ध्यान खींचा। उनके रोल की काफी सराहना हुई। 

2024 में ही अनीत पड्डा OTT की ही एक एंथोलॉजी सीरीज़ Yuva: Sapno Ka Safar में दिव्या दत्ता के साथ नजर आई थी। इस सीरीज में काम करके उन्हे और भी ज्यादा पहचान मिल गई थी। 

aneet padda movies
Aneet padda movies

BOLLYWOOD में बड़ा ब्रेक 

अनीत पड्डा को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक 2025 में आई यश राज की फिल्म Saiyaara में मिला, इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। सैयारा फिल्म में अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया था। यए किरदार एक ऐसी लड़की का था जो Early-onset dementia नामक गंभीर बीमारी से जूझते हुए अपने सपनों के लिए लड़ती है। ये रोल बहुत ही dificult था लेकिन अनीत पड्डा ने बहुत ही उम्दा काम किया था इस फिल्म में। और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई, और 200 करोड़ के कलब में शामिल हो गई। इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद अनीत पड्डा के बॉलीवुड में कई रास्ते खुल गए। 

Aneet padda saiyaara movie
Aneet padda saiyaara movie

Aneet Padda की पर्सनल लाइफ 

अनीत पड्डा अपने पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती है, इस वजह से उनके परिवार की बहुत ही कम जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है। हालांकि अनीत पड्डा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है, और instagram पर शूट्स, ट्रैवल और बिहाइंड-द-सीन मोमेंट्स को अपने फेन्स के साथ शेयर करती रहती है, अनीत पड्डा के instagram पर 3.1 मिलियन फॉलोवर्स है। 

aneet padda instagram
Aneet padda instagram

Aneet Padda की फिल्मे और उनके किरदार 

YEAR MOVIE CHARACTOR
2022 SALAM VENKY Nandini
2024 BIG GIRLS DONT CRY Ruhi Ahuja
2024 YUVA SAPNO KA SAFAR Harleen
2025 Saiyaara Vani Batra

Shakti Kapoor Biography in Hindi – 700 फिल्मों के सुपरस्टार की पूरी कहानी, बचपन से बॉलीवुड तक का सफर

बहुत से लोग अनीत पड्डा को नेपो किड समझते है, लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है। अनीत पड्डा ने खुद अपने इन्टरव्यू में ये साफ बताया है की उनका या उनके परिवार का फिल्मों से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है। 

Aneet Padda की Net Worth

अनीत पड्डा ब्रांड और ऐड से अच्छी खासी कमाई करती है, सैयारा फिल्म में उन्हे 15 से 20 लाख फीस मिली थी। हालांकि उनके networth के बारे में सही जानकारी काही पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनकी अनुमानित Net worth 2 से 4 करोड़ के बीच है। 

आपको जानकार हैरानी होगी की अनीत पड्डा को ऐक्टिंग के अलावा लिखने और गाने का भी शौक है। उन्होंने 2022 में आई एक वेब सीरीज Masoom के लिए एक गाना लिखा और अपनी आवाज में गाया भी था। 

तो दोस्तों ये थी हमारी आज की कहानी एक ऐसी अभिनेत्री की, जिसने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली। उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप अनीत पड्डा को दिल से चाहते है तो उनका कोई डायलॉग कमेन्ट में जरूर लिखे। 

About Author

Photo of author
Hey, I’m Ranveer Singh, a true movie geek! For the past 7 years, I’ve been sharing my love for films on YouTube through my channels DIKSHA TV and Filmy Ranvi. Now, I’m excited to bring all that movie knowledge to you in written form! From behind-the-scenes secrets to fun movie facts, I’ll make sure every film lover finds something exciting. If you're passionate about movies like I am, you're in the right place! Let's dive deep into the world of cinema together!

Leave a Comment