दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है , हमारे बॉलीवुड के वो हीरो जो पर्दे पर रोमांस, एक्शन और स्टाइल के बादशाह कहे जाते है, जिनकी एक झलक की लड़कियां दीवानी हो जाती थी, वो अगर अचानक परदे पर औरत बनकर नजर आए तो? कभी किसी कॉमेडी सीन के लिए, तो कभी कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए ऐसे कई मौके आए जब हमारे चहेते 90s के सुपरस्टार लिपिस्टक, लहंगे और गहनों में सज-धजकर सबको हँसा-हँसाकर लोटपोट कर गए! आज हम लेकर आए है 90s Bollywood Male Actors in Female Look की पूरी लिस्ट जिन्होंने फिल्मों में औरत का किरदार निभाकर अपनी ऐक्टिंग से सबको गुदगुदाया था।
1. अमिताभ बच्चन, लावारिस (1981) का “मेरे अंगने में”

जब लावारिस फिल्म रिलीज हुई थी तो दर्शकों ने सोचा की अमिताभ की वही एंग्री यंग मैन की इमेज देखने को मिलेगी, जहां वो अपने दमदार डायलॉग्स से ऐक्टिंग करते दिखेंगे। लेकिन जब फिल्म का गाना “मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है” आया, उसे देखकर लोगों की हंसी निकल गई।
रंग बिरंगे घाघरे और गहनों के साथ अमिताभ गाने में औरत के भेष में ठुमके लगाते दिखे। सोचिए उस दौर में जब हीरो अपनी माचो इमेज को लेकर सिरियस रहता था, अमिताभ ने बिना झिझक के अपने किरदार में जान डाल दी थी। Male Actors as Women के रूप में दर्शकों को उनका ये किरदार बेहद पसंद आया, और आज भी ये गाना भारतीय सिनेमा के सबसे आइकानिक गानों में गिना जाता है।
2. ऋषि कपूर , रफ़ू चक्कर (1975)
ऋषि कपूर हमेशा से ही एक चुलबुले और रोमांटिक हीरो रहे है। लेकिन “खेल खेल में” फिल्म में ऋषि कपूर ने भी एक औरत का गेटअप में नजर आते है। फिल्म के एक सीन में वो पेन्टल के साथ लड़की बनाकर ट्रैन में लड़कियों के ग्रुप में शामिल हो जाते है। उस सीन में असरानी भी थे, जो उन्ही लड़कियों के ग्रुप में शामिल थे। इस सीन ने दर्शकों को जमकर हँसाया।
3. संजय दत्त, मेरा फैसला (1984)
अब जरा सोचिए, संजय दत्त जैसा रफ टफ हीरो, जब औरत का रोल करे तो कैसा लगेगा? 1984 में आई फिल्म “मेरा फैसला” में उन्होंने यही किया। एक सीन में वो साड़ी पहनकर पूरी तरफ फ़ीमेल गेटअप में नजर आए थे, वो भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ। भले ही फिल्म सफल ना रही हो, मगर संजय दत्त का वो सीन 90s Bollywood Male Actors in Female Look उस दौर में काफी चर्चा में रहा था।
4. गोविंदा, आंटी नं 1 (1998)
अगर किसी ऐक्टर ने सच में औरत का किरदार निभाकर इतिहास रचा है, तो वो है हमारे चुलबुले हीरो गोविंदा। पूरी फिल्म में उन्होंने एक महिला का रोल किया,और सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि अपनी चाल-ढाल, आवाज और एक्सप्रेशन सब में महिला का रूप ले लिया। और यकीन मानिए इतना शानदार अभिनय किया कि आज भी आंटी नं फिल्म कॉमेडी क्लासिक मानी जाती है।
यह भी पढ़े 👉51 साल पहले आई इस फिल्म में लोग विलेन को ढूंढते रह गए.
5. सैफ अली खान, हमशकल (2014)
सैफ अली खान की बात करे तो वो हमेशा अपनी फिल्मों में क्लासी और चार्मिंग हीरो के रूप में दिखते है। लेकिन हमशकल में तो इन्होंने में औरत का वेश धरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और राम कपूर भी Bollywood Transformations के साथ औरत के भेष में दिखे थे। उन्हे देखकर थियेटरों में दर्शकों के ठहाके गूंजने लगे।
6. सलमान खान, जान-ए-मन (2006)
यूं तो सलमान खान भाईजान के नाम से बहुत जाने जाते है। लेकिन जान-ए-मन फिल्म में एक फनी सीन के लिए सलमान ने भी औरत का गेटअप धर लिया था। भले ही ये सीन छोटा सा था, लेकिन काफी इंटरटेनिन्ग था। बॉडीबिल्डर सलमान खान को साड़ी और नकली बालों में देखकर दर्शकों के हँसते हँसते पेट दुखने लगा था।
7. अजय देवगन, गोलमाल रिटर्न्स (2008)
अजय देवगन यूं तो सिरियस और एक्शन हीरो माने जाते है, जान, जिगर, फूल और कांटे, दिलवाले, दिलजले जैसी फिल्में उनकी पहचान है। लेकिन एक्शन फिल्मों के बाद जब उन्होंने कॉमेडी में कदम रखा तो सबको चौंका दिया।
गोलमाल रिटर्न्स में एक सीन है जहां वो औरत बनकर आते है। और उनके साथ श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर भी औरत का वेश बनाकर आते है,साथ ही अरसद वारसी एक अंधे बूढ़े के गेट अप में आकर बोलते है, “यहाँ बर्फ क्यों नहीं गिर रही” , सच में Male Actor in Female Role का ये सीन तो बहुत ही मजेदार था। आज भी ये सीन जब टीवी पर आता है तो लोग पूरा देखे बिना नहीं उठते।
यह भी पढ़े 👉 किसने शोले को ‘डब्बा फिल्म’ कहा था?
8. आमिर खान, बाज़ी (1995)
यूं तो आमिर खान मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाते है, वो अपनी फिल्म में जान डालने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते है। बाज़ी फिल्म में भी उन्होंने ऐसा ही किया। एक मिशन के दौरान वो औरत का रूप धरते हैं ताकि विलेन को धोखा दे सकें। फिल्म में ये सीन सिर्फ कॉमेडी नहीं था, बल्कि कहानी का जरूरी हिस्सा था। उनकी चाल-ढाल, डांसिंग और एक्सप्रेशन्स इतने परफेक्ट थे, कि लोग तो पहली बार में उन्हे पहचान ही नहीं पाए। Aamir Khan Baazi Female Look आप देख सकते है।
9. शाहरुख़ ख़ान, डुप्लीकेट (1998)
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान भी कम नहीं है। Duplicate फिल्म में एक सीन है जिसमें शाहरुख खान एक औरत बने नजर आते है। उनकी शानदार ऐक्टिंग देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया था। 90s Bollywood Male Actors in Female Look का ये सीन आज भी दर्शकों को याद है।
10. कमल हासन, चाची 420 (सबसे आइकॉनिक रोल)
बॉलीवुड में अगर किसी मर्द ने औरत का किरदार निभाकर इतिहास रचा है, तो वो है कमल हासन। 1997 में आई फिल्म चाची 420 में उन्होंने लक्ष्मी गोडबोले उर्फ़ चाची का तूफ़ानी किरदार निभाकर दर्शकों को लॉट-पोट कर दिया था। उनकी चाल, उनकी आवाज़, उनके एक्सप्रेशन्स – सब इतने नेचुरल थे कि लोगों का तो यक़ीन करना मुश्किल हो गया था कि ये वही कमल हासन हैं जो एक्शन हीरो भी रह चुके हैं।
इस फिल्म में कमल हासन ने इतनी शानदार ऐक्टिंग की थी की ये फिल्म एक इमोशनल मास्टरपीस बन गई। उनका ये किरदार इतना फेमस हुआ की आज भी जब किसी एक्टर के औरत बनने की बात आती है, तो सबसे पहले कमल हासन का नाम आता है।
दोस्तों ये थी 90s Bollywood Male Actors in Female Look की पूरी लिस्ट, अगर कोई नाम छूट गया हो तो नीचे कमेन्ट में जरूर बताइएगा।