14 सितंबर 1989 को बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई, जिसने दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना ली। ये फिल्म थी “चांदनी”, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। और इसके पीछे की कहानी उतनी ही दिलचस्प और अनकही है जितनी इसकी गाने और दृश्य। आज जब ये लेख लिखा जा रहा है, Chandni Movie को रिलीज़ हुए 36 साल पूरे हो गए हैं। उस समय बॉलीवुड में एक्शन प्रधान और हीरो-सेंटर्ड फिल्में बन रही थीं, लेकिन यश चोपड़ा ने इस दौर में एक हीरोइन-सेंटर्ड रोमांटिक फिल्म बनाने का फैसला किया। उन्होंने अपने दर्शकों को एक खूबसूरत, रोमांटिक और संगीत से भरपूर अनुभव देने की ठानी।
Chandni फिल्म का मुहूर्त और शुरुआती शूट
चांदनी का मुहूर्त नवंबर में हुआ। यश चोपड़ा ने इस अवसर पर श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना को शामिल किया। मुहूर्त में एक रोमांटिक शॉट शूट किया गया। शुरुआती वर्ज़न के अनुसार, श्रीदेवी और ऋषि कपूर के किरदार की शादी होती थी और उनका एक बेटा होता। जनवरी में फिल्म के सेकेंड हाफ़ के लिए यश चोपड़ा पूरी यूनिट लेकर दिल्ली गए और दो दिन का शूट किया।
लेकिन मिक्सिंग के दौरान यश चोपड़ा को लगा कि फ़िल्म सही दिशा में नहीं जा रही। उन्हें महसूस हुआ कि कुछ गलत है और उन्होंने फैसला किया कि स्क्रिप्ट में बड़े बदलाव किए जाएँ। अगले दिन सुबह से ही यश चोपड़ा स्क्रिप्ट पर काम करने लगे और रात तक इंटरवल तक की स्क्रिप्ट बदल दी।
आजाद (1978) Movie Review: धर्मेन्द्र का फुल-ऑन एक्शन और रोमांस का धमाका Dharmendra Hema Malini Movie
Chandni फिल्म की स्क्रिप्ट और कलाकारों के साथ काम
श्रीदेवी ने यश चोपड़ा से कहा, “मुझे आप पर पूरा भरोसा है।”
वहीं, ऋषि कपूर ने अपने सीन्स को एक्सप्लेन करने के लिए यश चोपड़ा से अनुरोध किया। विनोद खन्ना की छवि उस समय एक्शन हीरो की थी, लेकिन यश चोपड़ा चाहते थे कि वह इस फिल्म में एक नॉन-एक्शन रोल में दिखाई दें।
यश चोपड़ा ने एक सीन काटा जिसमें विनोद खन्ना श्रीदेवी को आग से बचा रहे थे। इसके लिए उन्होंने श्रीदेवी को फोन करके बताया कि यह सीन रीपिक्चराइज किया जाएगा। डिस्ट्रीब्यूटर्स इस बदलाव से चिंतित थे, क्योंकि उनका मानना था कि अगर विनोद खन्ना फिल्म में हैं, तो कम से कम एक एक्शन सीन होना चाहिए।
लेकिन यश चोपड़ा का मानना था कि विनोद खन्ना मैच्योर दिखते हैं और श्रीदेवी के साथ उनकी जोड़ी बेहतरीन लगेगी। डिस्ट्रीब्यूटर्स को मनाने के लिए यश चोपड़ा ने उन्हें डिस्काउंट दिया और फिल्म की रिलीज़ सुनिश्चित की। यश चोपड़ा ने स्पष्ट रूप से कहा था कि वे एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहते थे, जिसमें खूबसूरत म्यूजिक हो। उन्हें एक्शन और वॉयलेंस से बोरियत हो चुकी थी।
Chandni Movie Star Cast
चांदनी उस समय की बॉलीवुड की हीरोइन-सेंटर्ड फिल्म थी। पहले यश चोपड़ा रेखा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन रेखा ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद श्रीदेवी को ऑफर किया गया और उन्होंने इसमें काम करने को हामी भर दी।
यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा कि श्रीदेवी के साथ काम करके उन्हें बहुत अच्छा लगा। श्रीदेवी उन पर पूरा भरोसा करती थीं। इस फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी का एक दम नया लुक पेश किया, जिसमें नई ज्वैलरी, हेयर स्टाइल और कॉस्ट्यूम्स शामिल थे।
कॉस्ट्यूम डिज़ाइन और लुक
चांदनी के पहले शेड्यूल के लिए यश चोपड़ा ने ऑस्कर विनिंग कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर भानू अथैया को साइन किया था। लेकिन ईगो क्लैश की वजह से भानू अथैया ने फिल्म छोड़ दी। इसके बाद लीना दारू को कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने की जिम्मेदारी दी गई।
यश चोपड़ा खुद भी लीना दारू के साथ मिलकर श्रीदेवी की ड्रेस और लुक पर काम करते थे। उनके इस लुक ने लोगों के बीच एक स्टाइल आइकन बना दिया। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में श्रीदेवी को चांदनी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया, लेकिन उन्होंने वही अवॉर्ड चालबाज़ फिल्म के लिए जीता।
90s Villain Raghuvaran Death Story: 90s का वो विलेन जिसने हीरो को भी पीछे छोड़ दिया.
Chandni फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस
चांदनी फिल्म का बजट था 8 करोड़ रुपए, और इसने 27 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कामयाब रही। इसके अलावा, यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म से बतौर असिस्टेंट फिल्मों में काम करना शुरू किया।
Chandni फिल्म से जुड़ी अनकही बातें
- एक बार यश चोपड़ा अपनी कार से कहीं जा रहे थे और रास्ते में दीवारों पर लगी फिल्म पोस्टर्स देखकर उन्होंने नोटिस किया कि हर जगह एक्शन फिल्में हैं।
- फिल्म में जूही चावला ने देविका नामक छोटा सा रोल निभाया। पहले यह रोल माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्री, शाहीन और माधवी को ऑफ़र किया गया था, लेकिन सभी ने छोटा रोल होने के कारण इसे ठुकरा दिया। बाद में जूही चावला ने रोल किया और उन्हें पछतावा हुआ क्योंकि कई सीन एडिट कर दिए गए।
- माधवी का जन्मदिन भी 14 सितंबर को ही है।
संगीत और लोकप्रियता
चांदनी अपने खूबसूरत गीतों के लिए भी मशहूर हुई। शिव-हरी की जोड़ी ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया और आनंद बक्षी ने गीत लिखे। फिल्म के गानों की 1 करोड़ से अधिक कैसेट्स सेल हुई और यह उस साल की नंबर वन सेलिंग फिल्म बन गई।
एक गीत, “मैं ससुराल नहीं जाऊंगी”, यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने गाया था। पामेला चोपड़ा का 20 अप्रैल 2023 को निधन हो गया। उन्होंने कई फिल्मों में गायकी भी की थी।
Legacy और समापन
आज चांदनी फिल्म के तीनों प्रमुख कलाकार और यश चोपड़ा इस दुनिया में नहीं हैं। फिल्म ने बॉलीवुड के लिए एक नया मानक स्थापित किया – हीरोइन-सेंटर्ड रोमांटिक फिल्म, जो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि स्टाइल, संगीत और कहानी का भी बेहतरीन संगम थी।
चांदनी ने साबित किया कि बॉलीवुड में रोमांस और खूबसूरत संगीत भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। इस फिल्म ने यश चोपड़ा की प्रतिभा, कलाकारों की मेहनत और रोमांस की शक्ति को दर्शाया।
Note: Images and visuals used in this article are for review and commentary purposes only under Fair Use.