Connect with us

व्यापार

Goat Farming Business Idea: कैसे कम इन्वेस्टमेंट में करें बकरी पालन स्टार्ट और 2 साल में कमाएं 1 करोड़

Published

on

Goat Farming

Goat Farming शुरू कैसे करे?

अगर आप कम पूंजी में बिजनेस करना चाहते है, तो यहाँ  हम आपको एक ऐसा goat farming बिजनेस आइडिया बताने वाले है । जिससे कम पैसों में जल्दी से आप अमीर बनने लगेगे

Goat Farming का पहला चरण: 10 बकरियों से शुरुआत

आपको 10 बकरी पालनी है। प्रत्येक बकरी 4-6 हजार की आयेगी। इस तरह से 10 बकरी 50000 की आयेगी।

जब ये 10 बकरी बच्चे देंगी, तो प्रत्येक बकरी 6 महीने में 2-2 बच्चे जन्म देगी । एक बकरी एक बकरा।

इनमें से 10 बकरों को 3 महीने तक खिलाना पिलाना है। और 3 महीने बाद जब उनका वजन 10 kg हो जायेगा तो उनको बेच देना है।

पहले 6 महीने की कमाई

एक बकरा 4000 का बिकेगा, इस तरह 10 बकरे 40000 के बिकेंगे।

10,000 खर्चा निकलने के बाद , 30000 की बचत होगी।

इसके अलावा, एक बकरी रोजाना 2 लीटर दूध देगी, इस हिसाब से 10 बकरिया 20 लीटर रोजाना दूध देगी।

एक लीटर दूध की कीमत 100 रुपए

20 लीटर दूध की कीमत 2000 रुपए

यानी आप महीने के 60,000 रुपए दूध से कमाओगे

6 महीने तक 3,60,000 का दूध बिक जाएगा।

इस तरह से आपने बकरी पालन से पहले 6 महीने में 3,60,000+30,000= 3,90,000 का प्रॉफिट कमाया।

12 महीने बाद Goat Farming से कमाई

इसके बाद आपके पास 10 तो पहले वाली बकरी है, और 10 उनकी बच्ची है। इस तरह आपके पास 20 बकरी हो जाएगी।

6 महीने बाद ये फिर से बच्चे देंगी।

20 बकरी 2-2 बच्चे देंगी। उनसे से 1 बकरा होगा, और एक बकरी।

यानी आपके पास 20 बकरे हो जायेंगे और 40 बकरी हो जाएगी।

इन 20 बकरों को 3 महीने बाद बेच देना है। प्रत्येक बकरा 4-4 हजार का बिकेगा । तो इस तरह आपको 20 बकरों से 80000 रुपए मिलेंगे।

खर्चा 20,000 निकाल दे तो मुनाफा 60,000 हुआ।

और 20 बकरिया रोजाना 2 लीटर दूध देगी, इस हिसाब से एक दिन का दूध 40 लीटर हुआ।

100 रुपए के हिसाब से 40 लीटर दूध की कीमत 4000 रुपए रोजाना हुई।

और महीने का 1,20,000 रुपए ,

यानी 6 महीने में आप Goat Farming से 7,20,000 रुपए दूध बेचकर कमा लोगे।

इस तरह अपने 12 महीने में Goat Farming से 7,20,000+60,000+3,90,000= 11,70,000 रुपए टोटल एक साल की कमाई हुई।

18 महीने बाद Goat Farming से कमाई

अब यहां आप देखिए, आपने 50000 लगाकर 10 बकरी खरीदी थी, उसमें से अपने 40000+80000 यानी कि 120000 रुपए के तो एक साल के भीतर सिर्फ बकरे बेच दिए। और दूध बेचकर 10,80,000 रुपए 12 महीने में कमा लिए। और आपके पास 40 बकरी भी हो गई।

इसी तरह 6 महीने बाद जब ये 40 बकरी बच्चे पैदा करेंगी, तो इनमें से 40 बकरे और 40 बकरी होंगी।

40 बकरों की कीमत – 40×4000= 160000 रुपए

खर्चा – 30000

शुद्ध मुनाफा – 130000 रुपए

40 बकरी रोजाना 2 लीटर दूध देगी, तो एक दिन में 80 लीटर दूध दिया। और महीने में 2400 लीटर दूध दिया।

2400× 100= 2,40,000 रुपए महीने का दूध बिकेगा।

और 6 महीने में 14,40,000 का दूध से आप कमा लोगे।

इस तरह 18वें महीने में आपने Goat Farming से कुल 15,70,000 रुपए कमाए, और टोटल तीनों बार का मिलाकर आपने 15,70,000+10,80,000= 26,50,000 रुपए कमा लिए।

24 महीने बाद Goat Farming से करोड़ों की कमाई

और आपके पास अब 80 बकरी भी हो गई।

अब 6 महीने बाद ये फिर से बच्चे पैदा करेंगी। 80 बकरी 2- 2 बच्चे पैदा करेंगी, तो इस हिसाब से 80 बकरे और 80 बकरियां होंगी।

80× 4000 = 3,20,000 रुपए के बकरे बिकेंगे।

और 80 बकरी रोजाना 2 लीटर दूध देगी, और महीने में 4800 लीटर दूध देगी, और कुछ 6 महीने तक 28,600 लीटर दूध देगी। यानी आपकी 6 महीने की दूध से कमाई हुई – 28600× 100= 28,60,000 रूपए।

खर्चा 40,000 निकाल दिया जाए, तो शुद्ध मुनाफा 28,60,000+3,20,000=31,80,000 रुपए का मुनाफा हुआ।

और आपके पास 160 बकरियां भी बची है।

2 साल की Goat Farming से टोटल कमाई

और इस तरह से आपने 24 महीने में Goat Farming से कुल 58,30,000 रुपए (खर्चे काटकर) कमा लिए।

और 160 बकरियों की कीमत कम से कम 8,00,000 की वैल्यू की बकरिया अभी भी आपके पास है। अगले 6 महीने बाद Goat Farming से कमाई का आंकड़ा करोड़ों में जाएगा।

आप देख सकते है, आपने 18 महीने पहले Goat Farming में सिर्फ 50,000 रुपए लगाए थे , और उससे आपने 58 लाख रुपए भी कमा लिए और 8 लाख की बकरियां भी घर की कर ली।

Goat Farming क्यों है बेस्ट बिजनेस?

दोस्तो इस Goat Farming बिजनेस में बहुत पैसा है, जिसके पास बिजनेस करने के लिए कम पैसा है, तो वो एक बार बकरी पालन का काम जरूर करके देखना। 2 साल में 58 लाख नहीं, अगर 30 लाख नहीं 20 लाख भी बन गए तो आपके वारे न्यारे हो जाएंगे, फिर अगर आप उन पैसों से दूसरा कोई बिजनेस भी करो तो कोई ग़म नहीं।

लेकिन ये अकेला ऐसा बिजनेस है, जिसमें घाटे नाम का कोई शब्द ही नहीं है, 6 महीने से आपका इन्वेस्ट किया हुआ पैसा डबल होना शुरू हो जाता है। तो देर किस बात की ? बकरी का बिजनेस शुरू कीजिए और सपनों को एक नई ऊंचाई दीजिए।

ऐसे ही पैसे कमाने और बिजनेस से जुड़े ढेरों लेख आप हमारी इस वेबसाइट पर पढ़े, और अपना प्यार बनाए रखे । धन्यवाद!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending