Rab Ne Bana Di Jodi facts – शाहरुख और अनुष्का की पहली सुपरहिट Love Story फिल्म.

बॉलीवुड की लव स्टोरी फिल्मों की लिस्ट में अगर कोई फिल्म खास जगह रखती है, तो वो सही मायने में रब ने बना दी जोड़ी फिल्म है। Rab Ne Bana Di Jodi facts साल 2008 की एक सुपरहिट ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म है। इसे डायरेक्ट किया था आदित्य चोपड़ा ने और प्रोड्यूस किया था यश राज फिल्म्स ने।

Rab Ne Bana Di Jodi फिल्म की कहानी और डायलॉग्स लिखे थे आदित्य चोपड़ा ने। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, विनय पाठक नजर आए थे। फिल्म में शाहरुख और अनुष्का मुख्य भूमिका में थे। खास बात ये है कि रब ने बना दी जोड़ी फिल्म अनुष्का शर्मा की पहली बॉलीवुड डैब्यू फिल्म थी। ये फिल्म आज भी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है।

india’s Lost Movie GOGOLA भारत की पहली गॉडजिला फिल्म जो अब कहीं पर उपलब्ध नहीं है।

Rab Ne Bana Di Jodi facts Story

फिल्म की कहानी अमृतसर में रहने वाले एक सीधे साधे, शर्मीले लड़के सुरिंदर साहनी (शाहरुख खान) की है। कहानी की शुरुआत में ही तानी यानि (अनुष्का शर्मा) अपने परिवार को खो देती है। हालात ऐसे होते है की उन्हे सुरिंदर से शादी करनी पड़ती है। सुरिंदर, तानी के पिता के स्टूडेंट थे।  शादी के बाद तानी अपने पति से कोई लगाव महसूस नहीं करती। उसके दिल में खालीपन रहता है। लेकिन सुरिंदर अपनी पत्नी को खुश देखने के लिए, उसके प्यार को पाने के लिए एक नया रूप धारण करते है, राज कपूर- जो की एक फुल-ऑन एंटरटेनर और मजाकिया इंसान है।

फिल्म की कहानी इसी इमोशनल सफर को दिखती है कि कैसे एक पति अपनी पत्नी के प्यार को पाने के लिए, उसका दिल जीतने की कोशिश करता है, और आखिरकार प्यार की ही जीत होती है।

Rab Ne Bana Di Jodi facts
Film : Rab Ne Bana Di Jodi

रब ने बना दी जोड़ी फिल्म की खास बातें

  • Rab Ne Bana Di Jodi फिल्म में शाहरुख ने डबल रोल किया था। एक तरफ वो साधारण सिम्पल सुरिंदर के रोल में थे, तो दूसरी तरफ फन-लविंग राज के रोल में।
  • Rab Ne Bana Di Jodi फिल्म अनुष्का की डैब्यू फिल्म थी, जिसमें उनकी नेचुरल ऐक्टिंग को देखकर हर कोई हैरान रह गया था।
  • फिल्म के गाने “तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करू ” और “हौले हौले हो जाएगा प्यार” ने दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई थी।

Rab Ne Bana Di Jodi Box Office

रब ने बना दी जोड़ी फिल्म 12 दिसंबर 2008 को रिलीज हुई थी। बता दे की 22 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने तकरीबन 157 करोड़ का कलेक्शन किया था। और ये फिल्म साल 2008 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। कमाई  के मामले में Rab Ne Bana Di Jodi फिल्म साल 2008 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म थी। पहले नंबर पर थी आमिर खान और असीन की फिल्म गजनी।

Rab Ne Bana Di Jodi facts
Anushka sharma in Rab ne bana di jodi

Rab Ne Bana Di Jodi Movie Songs

रब ने बना दी जोड़ी  फिल्म का संगीत सलीम-सुलेमान ने तैयार किया था, तथा जयदीप साहनी ने इन गानों के लिरिक्स लिखे थे। फिल्म के सभी गाने सुपरहिट थे, और आज भी लोग इन गानों को सुनना पसंद करते है।

फिल्म के प्रमुख गाने-

  • तुझे में रब दिखता है {इसे रूपकुमार राठोड ने गाया है}

  • हौले-हौले {इसे सुखविंदर सिंह ने गाया है}

  • डांस पे चांस {सुनिधि चौहान और लब जान्जुआ ने गाया है}

  • फुगली फुगली {सोनू निगम }
  • फिर मिलेंगे चलते चलते 

Rab Ne Bana Di Jodi Facts

  • ये फिल्म अनुष्का शर्मा की पहली बॉलीवुड फिल्म थी, और आपको बता दे की अनुष्का को लॉन्च करने के लिए आदित्य चोपड़ा ने अनुष्का को फिल्म की रिलीज तक मीडिया से दूर रखा ताकि दर्शकों को सरप्राइज मिले।
  • इस फिल्म से डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा में बोलीवुड में वापसी की थी। आदित्य चोपड़ा ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) के 13 साल बाद इस फिल्म से डायरेक्शन में वापसी की।
  • इस फिल्म के गाने “हम है राही प्यार के, फिर मिलेंगे चलते चलते” में राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद, अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे दिग्गज सितारों को ट्रिब्यूट दिया गया।
  • भारत में तो ये फिल्म सुपरहिट थी ही, इसने USA और UK में भी सफलता के इतिहास रच दिए थे। इस फिल्म से शाहरुख खान की ग्लोबल पॉपुलैरिटी और ज्यादा बाढ़ गई।
  • फिल्म के पोस्टर में सुरिंदर के लुक को इतना सिम्पल रखा गया था, कि फिल्म का पोस्टर देखकर लोगों ने उन्हे पहचानने से इनकार कर दिया।

Shakti Kapoor Biography in Hindi – 700 फिल्मों के सुपरस्टार की पूरी कहानी, बचपन से बॉलीवुड तक का सफर

रब ने बना दी जोड़ी फिल्म रिव्यू

  • इस फिल्म में शाहरुख ने सुरिंदर और राज के दोनों रोल बेहतर तरीके से निभाए है।
  • अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई।
  • फिल्म के गाने , कहानी और इमोशन्स इसे एक रोमांटिक क्लासिक फिल्म बनाते है।
Rab Ne Bana Di Jodi FACTS
Rab Ne Bana Di Jodi Facts

FAQs about Rab Ne Bana Di Jodi

Q1.रब ने बना दी जोड़ी फिल्म कब रिलीज़ हुई थी?
👉 रब ने बना दी जोड़ी फिल्म 12 दिसंबर 2008 को रिलीज़ हुई थी।

Q2. रब ने बना दी जोड़ी का डायरेक्टर और राइटर कौन था?
👉 रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के डायरेक्टर और राइटर आदित्य चोपड़ा थे।

Q3. रब ने बना दी जोड़ी में हीरोइन कौन थी?
👉 रब ने बना दी जोड़ी फिल्म की हीरोइन अनुष्का शर्मा थीं और यह उनकी डेब्यू फिल्म थी।

Q4. रब ने बना दी जोड़ी का सबसे पॉपुलर गाना कौन सा है?
👉 “तुझे में रब दिखता है” और “हौले-हौले” आज भी सबसे ज्यादा पॉपुलर गाने हैं।

Q5. रब ने बना दी जोड़ी फिल्म हिट हुई थी या फ्लॉप?
👉 रब ने बना दी जोड़ी फिल्म 2008 की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया।

निष्कर्ष (Conclusion)

कुल मिलाकर, रब ने बना दी जोड़ी सिर्फ एक रोमांटिक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो दिखाती है कि असली प्यार छोटी-छोटी बातों और सच्चाई में छुपा होता है।
साल 2008 में रिलीज़ हुई यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में उतनी ही ताज़ा है जितनी उस समय थी।

Rab Ne Bana Di Jodi के बारे में और जानने के लिए आप Wikipedia का पेज पढ़ सकते हैं।

About Author

Photo of author
Hey, I’m Ranveer Singh, a true movie geek! For the past 7 years, I’ve been sharing my love for films on YouTube through my channels DIKSHA TV and Filmy Ranvi. Now, I’m excited to bring all that movie knowledge to you in written form! From behind-the-scenes secrets to fun movie facts, I’ll make sure every film lover finds something exciting. If you're passionate about movies like I am, you're in the right place! Let's dive deep into the world of cinema together!

Leave a Comment