Sholay Movie Facts Hindi : भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्मे सिर्फ देखी ही नहीं जाती, बल्कि पीढ़ियों तक जी जाती है, Sholay Movie (शोले) उन्ही फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी एक डकैत गब्बर सिंह और उससे बदला लेने वाले ठाकुर बलदेव सिंह के इर्द गिर्द घूमती है। ठाकुर, जय और वीरु नाम के दो छोटे-मोटे अपराधियों को गब्बर सिंह से बदला लेने के लिए बुलाता है। इस बीच दोस्ती, प्यार, बलिदान और बदले की कहानी दर्शकों के दिलों को छू जाती है।
SHOLAY फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था, प्रोड्यूस उनके पिता G.P. सिप्पी ने किया था, और इसकी कहानी सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर थे द्वारका द्विवेचा, और फिल्म के एडिटर एम एस शिंदे थे। सिप्पी फिल्म्स के बैनर तले शोले फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। ये सच है कि शुरुआती दिनों में शोले को दर्शक नहीं मिल रहे थे, लेकिन उसके बाद जो माउथ पब्लिसिटी हुई, सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए लोगों भी भीड़ उमड़ पड़ी। और आज भी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
शोले भारत की पहली हिंदी फिल्म थी जिसमें बैकग्राउंड म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स को स्टीरियोफोनिक साउंड इफेक्ट (Surround Feel) में रिकॉर्ड किया गया था। फिल्म की कहानी, संगीत, और डायलॉग्स सब कुछ शानदार था। 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई शोले आज भी कल्ट क्लासिक मानी जाती है। SHOLAY का निर्देशन Ramesh Sippy ने किया था, और सिप्पी के निर्देशन में बनी शोले फिल्म ने कई पुराने रिकॉर्ड्स तो तोड़े ही थे, बल्कि इसने कई नए रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे।
फिल्म में संजीव कुमार ने ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया, धर्मेंद्र वीरू के रोल में दिखे, अमिताभ जय के, जया भादुड़ी राधा बनी, हेमा मालिनी ने बसंती तांगेवाली का रोल निभाया, अमजद खान गब्बर सिंह बने, सूरमा भोपाली के रूप में जगदीप दिखे, तो वहीं असरानी ने अंग्रेजों के जमाने के जेलर का शानदार रोल प्ले किया।
फिल्म की कहानी बड़ी भी शानदार थी, शोले की कहानी सलीम – जावेद ने लिखी थी।
कहानी के साथ शोले फिल्म का म्यूजिक भी लोगों ने पसंद किया , शोले का म्यूजिक R.D. बर्मन ने तैयार किया था।
फिल्म के गाने, ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, जिसे किशोर कुमार और मन्ना डे ने गाया था।
हां जब तक है जान, जिसे लता मंगेशकर ने गाया, कोई हसीना जब रूठ जाती है, इसे किशोर कुमार और हेमा मालिनी ने गाया, होली के दिन दिल खिल जाते है, इसे लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने गाया, और महबूबा महबूबा जिसे R D बर्मन ने गाया था। फिल्म के ये सभी गाने आज भी पसंद किए जाते है।
इसके साथ ही शोले फिल्म में एक कव्वाली भी रखी गई थी, जिसे सूरमा भोपाली यानी जगदीप पर फिल्माई जानी थी, लेकिन चूंकि शोले फिल्म की लंबाई पहले से काफी ज्यादा बड़ी हो चुकी थी, तो इस कव्वाली को रिकॉर्ड तो कर लिया गया था, लेकिन इसे फिल्माया नहीं जा सका। वो कव्वाली थी – चांद सा कोई चेहरा जिसे किशोर कुमार और मन्ना डे ने गाया था। ये कव्वाली फिल्म में तो नहीं है लेकिन यूट्यूब पर जरूर उपलब्ध है।
कुल मिलकर शोले की कहानी, संगीत सब कुछ नेक्स्ट लेवल का था।
3 करोड़ के बजट में बनी शोले ने भारत में 15-20 करोड़ , और दुनियाभर में 35 करोड़ की कमाई की। और कमाई के मामले में शोले फिल्म उस जमाने की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। आज की महंगाई के हिसाब से देखें, तो ये आंकड़ा 1000 करोड़ के पार जाएगा।
फिल्म की पूरी शूटिंग बैंगलोर के पास रामनगरम इलाके में की गई थी। फिल्म में इस जगह को रामगढ़ के रूप में दिखाया गया था। फिल्म की शूटिंग करीब 2 साल तक चली थी। बता दे की आज भी इस इलाके को सिप्पी नगर के रूप में जाना जाता है।
यह भी पढ़े 👉 Bal Bramhachari: वो फिल्म जिसने Rajkumar के बेटे Puru Raaj Kumar का करियर खत्म कर दिया
Sholay Movie Facts Hindi
शोले में मशहूर कॉमेडियन जगदीप का निभाया सूरमा भोपाली का किरदार बड़ा लोकप्रिय हुआ था, शोले की शूटिंग लगभग पूरी हो जाने के बाद फिल्म में ये किरदार लिया गया था, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की शुरू में जगदीप ये रोल करना ही नहीं चाहते थे, क्योंकि एक तो फिल्म पहले ही पूरी हो चुकी थी, दूसरी उनको पिछली फिल्म सीट और गीत की फीस भी नहीं मिली थी।
बता दे की शुरू में जब शोले एडिटिंग के लिए गई थी तब उसकी लंबाई 55 घंटे की थी, एडिटिंग करके इसे 4 घंटे में तब्दील किया गया। शोले की एडिटिंग के लिए M. S. शिंदे को फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।
2025 में शोले ने अपने पूरे 50 साल पूरे किए है, इस मौके पर अब एक बार फिर से शोले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वो भी अपने अरिजनल अंत के साथ। यानि फिल्म का असली क्लाइमैक्स जिसे 1975 में इमरजेंसी के दौरान बदलना पड़ा था, जिसमें ठाकुर बलदेव सिंह गब्बर सिंह को मार डालता है, वही क्लाइमैक्स अब 50 साल बाद सिनेमाघरों में लौट रहा है।
फिल्म से जुड़ वीडियोज़ नीचे देखें