शोले फिल्म में गब्बर सिंह का पूरा नाम क्या था? Sholay Movie Facts Hindi

भारत की मोस्ट आइकॉनिक फिल्म शोले को भला कौन भूल सकता है। 15 अगस्त 1975 को  रिलीज हुई Sholay फिल्म ने अपने 50 साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर आज हम गब्बर सिंह के बारे में कुछ दिलचस्प बातों को बताएंगे, जिन्हें जानकार आप हैरान हो जाओगे। Sholay Movie Facts Hindi

Sholay Gabbar Singh real Name
Sholay Movie Facts Hindi

अमजद खान बने थे गब्बर

शोले के  गब्बर सिंह का किरदार महान अभिनेता अमजद खान ने निभाया था। फिल्म में वो ऐसे डाकू के रोल में थे जिसकी दहशत पूरे रामगढ़ गांव में होती है। दहशत ऐसी की अगर रामगढ़ गांव के 50-50 कोस दूर गांव में अगर कोई बच्चा रोता था, तो उसकी मां उससे कहती है ,कि सो जा बेटे , नहीं तो डाकू गब्बर सिंह आ जाएगा।

Sholay Gabbar Singh real Name
Sholay Movie Facts Hindi

गब्बर सिंह का पूरा नाम क्या था?

बहुत से लोग ये सवाल के पूछते है कि शोले फिल्म के खतरनाक विलेन डाकू गब्बर सिंह का असली नाम क्या था? ये सवाल बहुत से लोगों के मन में होता है। अगर आपने शोले फिल्म ध्यान से देखी होगी तो आपको इसका उत्तर जरूर पता होगा। नहीं पता तो हम आपको बता देते है। फिल्म का वो सीन जब ठाकुर बलदेव सिंह गब्बर सिंह को पकड़ कर जेल में डाल देता है। तब अदालत में उसके खिलाफ मामला चलता है, और अदालत में उसका नाम लेकर बुलाया जाता है। तब कोर्ट क्लर्क कहता है, “डाकू गब्बर सिंह वल्दे (पुत्र) हरी सिंह”।

तो अगली बार जब कोई गब्बर सिंह का पूरा नाम पूछे तो सीना ठोक के कह देना, “डाकू गब्बर सिंह वल्दे हरी सिंह।”

Amzad Khan as Gabbar Singh in Sholay Movie facts hindi
Sholay Movie facts hindi

गब्बर सिंह के प्रसिद्ध डायलॉग्स

उनके डायलॉग्स आज भी हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध डायलॉग्स में गिने जाते है। जैसे,

“अरे ओ सांभा.. कितने आदमी थे?”

“जो डर गया, समझो मर गया!” 

“बहुत याराना लगता है!”

“तेरा क्या होगा कालिया?”

“ये हाथ हमको दे दे ठाकुर!”

यही डायलॉग्स गब्बर को आज भी बॉलीवुड का सबसे यादगार विलेन बनाते है।

Sholay Movie facts hindi
Sholay Movie facts hindi

क्यों है गब्बर सिंह आज भी यादगार?

अमजद खान ने गब्बर के किरदार को सिर्फ निभाया ही नही था, बल्कि उस किरदार को जिया था। उनकी हँसी, डायलॉग डिलीवरी और हाव-भाव ने इस किरदार को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

गब्बर सिंह का किरदार ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि कॉमिक्स, विज्ञापनों और सोशल मीडिया Meme’s में आज भी जिंदा है।

दोस्तों आप हमे कमेंट करके बताइए, आपको गब्बर का कौनसा सीन बार बार देखने को मन करता है?

Sholay Movie facts hindi Meme's
Sholay Movie facts hindi Meme’s

वीडियो देखने के लिए नीचे यूट्यूब लिंक पर क्लिक करे 👇👇

About Author

Photo of author
Hey, I’m Ranveer Singh, a true movie geek! For the past 7 years, I’ve been sharing my love for films on YouTube through my channels DIKSHA TV and Filmy Ranvi. Now, I’m excited to bring all that movie knowledge to you in written form! From behind-the-scenes secrets to fun movie facts, I’ll make sure every film lover finds something exciting. If you're passionate about movies like I am, you're in the right place! Let's dive deep into the world of cinema together!

Leave a Comment