Devdas Casting Controversy: सैफ अली खान और करीना कपूर को देवदास से किसने निकाला?

Saif Ali Khan Rejected From Devdas: सांवरिया, गोलियों की रास लीला – रामलीला , हम दिल दे चुके सनम, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगुबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों बनाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने 23 साल पहले भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाई थी। जिसने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था। Devdas Movie

इस फिल्म में शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, टीकू तलसानिया, विजयेंद्र घाटगे जैसे कई कलाकार नजर आए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि जब संजय लीला भंसाली इस फिल्म को बनाने की सोच रहे थे तब उन्होंने शाहरुख खान को देवदास और सैफ अली खान को चुन्नी बाबू के रोल में लेने का विचार किया था। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से ये स्टारकास्ट पूरी नहीं हो पाई और चुन्नी बाबू के किरदार के लिए जैकी श्रॉफ को साइन कर लिया गया। Devdas Movie साल 2002 में रिलीज हुई थी और इसे दमदार सेट, दमदार संगीत और धमाकेदार एक्टिंग के लिए सराहा गया था।

Devdas फिल्म क संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था, और इसकी कहानी प्रकाश रंजीत कपाड़िया और संजय लीला भंसाली ने मिलकर लिखी थी। ये फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्यय के प्रसिद्ध उपन्यास देवदास पर आधारित है।

india’s Lost Movie GOGOLA भारत की पहली गॉडजिला फिल्म जो अब कहीं पर उपलब्ध नहीं है।

Devdas Movie से निकाले गए सैफ अली खान 

सिनेमा के कुछ जानकार अक्सर ये कहते है कि सैफ को फिल्म से निकाला गया , पर हकीकत कुछ और ही है। साल 2001 में सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि उन्होंने संजय लीला भंसाली को फिल्म Devdas के लिए कभी मना नहीं किया। असली वजह पैसों को लेकर गलतफहमी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई ज्यादा पैसे नहीं मांगे थे, लेकिन बातचीत खत्म कर दी गई और उन्हें इसकी जानकारी भी सही समय पर नहीं दी गई।

Saif Ali Khan on Devdas Role

सैफ अली खान ने एक बार इंटरव्यू में बताया था, कि भले ही उन्हें देवदास में चुन्नीलाल का रोल मिल भी जाता, तो भी वे खुद को उस किरदार में फिट नहीं मानते थे। उनका कहना था कि चुन्नीलाल का किरदार उनकी पर्सनैलिटी से मेल नहीं खाता। सैफ ने मजाक में ये भी कहा था कि “पुरानी देवदास फिल्म में मोतीलाल ने ये रोल निभाया था और कम से कम मोतीलाल और चुन्नीलाल तो तुकबंदी करते हैं।” यानी उन्हें ये रोल उतना खास नहीं लगा। इसलिए उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया था।

Kareena Kapoor’s Devdas Experience

दिलचस्प बात ये है कि करीना कपूर का भी देवदास से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है। करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म देवदास के किरदार पारो के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया था और एडवांस पैसे भी दिए थे। लेकिन बाद में ये रोल ऐश्वर्या राय को दे दिया गया। उस समय करीना कपूर अपने करियर की शुरुआत कर रही थी, और जब उन्हे पता चला की फिल्म में उनकी जगह ऐश्वर्या को ले लिया गया है तो उन्हे बहुत बुरा लगा। करीना कपूर ने बताया कि उसी दिन उन्होंने सुभाष घई की फिल्म यादें फिल्म साइन की और उन्होंने कसम खा ली, कि भविष्य में कभी भी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करेगी।

करीना ने साफ कहा था कि उन्हें संजय लीला भंसाली ने चोट पहुंचाई थी और उसने ठान लिया था कि चाहे काम ना मिले पर वो भंसाली के साथ कभी काम नहीं करेगी।

शोले फिल्म में गब्बर सिंह का पूरा नाम क्या था? Sholay Movie Facts Hindi

भंसाली ने आरोपों को नकारा:

हालांकि भंसाली ने इन आरोपों पर कहा था कि, स्क्रीन टेस्ट देने का मतलब ये नहीं है कि रोल पक्का ही हो गया। कई बार स्क्रीन टेस्ट फैल हो जाने पर भी दूसरे स्टार को सिलेक्ट किया जाता है। हालांकि उनकी बात भी सही थी।

बता दे कि यही वजह करीना और भंसाली के बीच खटास का कारण बनी। यहाँ तक कि करीना ने एक बार विक्की कौशल को एक बातचीत में मजाक में कहा था कि उनका और भंसाली का रिश्ता लव एंड वॉर जैसा है।

बता दे देवदास फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी, इसका बजट 44 करोड़ था और इसने वर्ल्डवाइड में 100 करोड़ की कमाई की थी। और ये फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी।

Top 5 movies of 2002

साल 2002 में कमाई के मामले में देवदास पहले नंबर पर थी, दूसरे नंबर पर थी अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी की फिल्म कांटे, जिसने 30 करोड़ के बजट में 43 करोड़ की कमाई की थी।

तीसरे नंबर पर थी अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार की फिल्म आँखें, जिसने 17 करोड़ के बजट में 33 करोड़ की कमाई की थी।

चोथे नंबर पर थी डीनो मोरिया और बिपाशा बसु की फिल्म राज, जिसने 5 करोड़ के बजट में 37 करोड़ की कमाई की थी, और पंचवे नंबर पर थी सलमान खान, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम तुम्हारे है सनम, जिसने 12 करोड़ के बजट में 35 करोड़ की कमाई की थी।

Devdas Movie के बारे में अधिक जानने के लिए हमने एक detailed वीडियो बनाया है, इस विडिओ को जरूर देखिए।

About Author

Photo of author
Hey, I’m Ranveer Singh, a true movie geek! For the past 7 years, I’ve been sharing my love for films on YouTube through my channels DIKSHA TV and Filmy Ranvi. Now, I’m excited to bring all that movie knowledge to you in written form! From behind-the-scenes secrets to fun movie facts, I’ll make sure every film lover finds something exciting. If you're passionate about movies like I am, you're in the right place! Let's dive deep into the world of cinema together!

Leave a Comment