india’s Lost Movie GOGOLA भारत की पहली गॉडजिला फिल्म जो अब कहीं पर उपलब्ध नहीं है।

india’s Lost Movie GOGOLA: दोस्तों आपने हॉलिवुड फिल्मों मेंगोडजिला का नाम तो जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि भारत ने भी सन् 1966 में अपना खुद का गोडजिला बनाया था, और उसका नाम था GOGOLA. जी हाँ एक LOST फिल्म जिसके बारे में आज बहुत ही कम लोग जानते है।

Godzilla का Global Craze

दोस्तो, जब पहली गोडजिला फिल्म आई थी तब पूरी दुनिया में इसका क्रेज था। गोडजिला का क्रेज 1954 के समय से चल रहा है, जापान ने जब गोडजिला फिल्म बनाई थी तो उसके बाद बहुत सारे लोगों ने उसकी कॉपी की थी मतलब डायरेक्ट कॉपी तो नहीं बोल सकते लेकिन उसके बाद बहुत सारे देशों ने अपने अपने Monster को लेकर फिल्में बनाई थी।

जैसे डेनमार्क ने Reptilicus नामक मॉन्स्टर पर फिल्म बनाई थी। साउथ कोरिया ने भी wangmagwi और Yonggari जैसे मॉन्स्टर बनाए, यूनाइटेड किंगडम ने भी Gorgo नाम का मॉन्स्टर बनाया था।

India का जवाब: Gogola (1966)

इसके बाद हम इंडिया वाले पीछे क्यों रहते, तो हमने भी खुद का एक गोडजिला बना लिया और उसका नाम रखा – गोगोला . यह फिल्म 1 जनवरी 1966 को रिलीज हुई थी। फिल्म को इन्द्र धनुष फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था।

GOGOLA MOVIE POSTERS
GOGOLA MOVIE POSTERS

जैसे कि आप इस पोस्टर में देख सकते है, गोगोला यानी गोडजिला ही है, क्योंकि यह काफी हद तक गोडजिला जैसा ही दिख रहा है। गोगोला हवाई जहाज को नीचे गिरा रहा है और पानी वाले जहाज को भी हाथ में पकड़े हुए है। इस पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि गोगोला ने उस समय काफी तबाही मचाई होगी। जिन्होंने इसे थियेटर में देखा होगा, उनको खूब मज़ा आया होगा, क्युकी उस समय ऐसी फिल्में कभी बनी ही नहीं थी। हो सकता है यए फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर रही हो।

यह भी पढ़े 👉 Bollywood Remake Movies: बॉलीवुड की 5 सबसे ज़्यादा रीमेक हुई फिल्में

Director & Music

इस फिल्म को डायरेक्ट किया था बलवंत देव ने,  जिन्होंने इसके प्रैक्टिकल इफेक्टस भी डिजाइन किए थे।  वैसे इस डायरेक्टर के हिम्मत की दात देनी होगी,  कम से कम इन्होंने भारत में गोडजिला के ऊपर फिल्म बनाने की कोशिश तो की थी क्योंकि उसके बाद से लेकर आज तक हमने दूसरी कोई भी इंडियन गॉडजिला मूवी के बारे में नहीं सुना। ऐसी फिल्मे बनाने के लिए हिम्मत तो चाहिए ही, और वो भी उस समय 1966 के समय में, जहां ग्रीन स्क्रीन और VFX का कोई नामों निशान नहीं था।

इस फिल्म में संगीत दिया था राय एंड फ्रैंक ने। राय के बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिल सकी लेकिन फ्रेंकलिन फर्नांडीस जिसे फ्रेंक फर्नांड के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय फिल्म निर्माता और संगीतकार थे। जिन्हे कोंकणी सिनेमा की कुछ शुरुआती फिल्मों जैसे एमकेम नोक्सिब [1963] और निरमोन [1966] के लिए जाना जाता है।

मूवी को प्रोड्यूस किया था इंद्रधनुष फिल्म्स ने, वैसे यह नाम तो काफी अच्छा है। गोगोला बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें एक बड़ा मॉनस्टर देखने को मिला था।

Storyline of Gogola

फिल्म की कहानी के ऊपर बात करते है। यह उस समय की कहानी है जब मुंबई को बॉम्बे कहा जाता था। बॉम्बे में सभी लोग अपना अपना काम कर रहे हैं और दिन गुजार रहे हैं। अचानक से समुंदर में सुनामी आने लगती है और पानी से एक मॉन्स्टर निकलता है। समुंदर में यह मॉनस्टर जहाजों को डुबाने लगता है और उन्हें उठाकर शहर में फेंकने लगता है।

समुंदर का पानी थोड़ा सा सड़क पर भी आ जाता है। फिर यह मॉनस्टर लोगों को मारना शुरू कर देता है और गाड़ियों को कुचलने लगता है और बिल्डिंग्स को भी तोड़ता है। इस तरह से वह बहुत सारी तबाही मचाने लगता है जिसे रोकने के लिए मिलिट्री आती है।  मिलिट्री के लोग उस पर गोलियां चलाते हैं, तोप दागते है, लेकिन उस पर कुछ भी असर नहीं होता।

मतलब दोस्तों इस फिल्म में भी वही सबकुछ दिखाया गया है, जैसा की हम बाकी गोडजिला फिल्मों में देखते है।

Why is Gogola a Lost Film?

दोस्तों यए फिल्म आपको काही पर भी देखने के लिए नहीं मिलेगी। इसके पीछे बहुत बड़ा रिजन है, बताया जाता है कि जिस जगह पर इस फिल्म के फुटेज रखे गए थे,  वहां पर आग लग गई थी।  उस वक्त फिल्मों को स्टोर करने के लिए कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था। सिर्फ फिल्मों की copies बना सकते थे।  लेकिन ऐसा कहा जाता है कि उस आग की चपेट में सारी कॉपीज एक साथ जल गई थी, इसलिए आज यए फिल्म कहीं पर भी उपलब्ध नहीं है। ना यूट्यूब पर, ना ही किसी वेबसाईट पर।

उस समय जिन लोगों ने इस फिल्म को थियेटर में देखा था, वो आज इसकी कहानी एक्सप्लेन करने के लिए जीवित नहीं है। Gogola अब पूरी तरह से Lost Film मानी जाती है। आज यए भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी खोई हुई फिल्मों में गिनी जाती है।

फिल्म से जुड़े विडिओ यहाँ देखें

About Author

Photo of author
Hey, I’m Ranveer Singh, a true movie geek! For the past 7 years, I’ve been sharing my love for films on YouTube through my channels DIKSHA TV and Filmy Ranvi. Now, I’m excited to bring all that movie knowledge to you in written form! From behind-the-scenes secrets to fun movie facts, I’ll make sure every film lover finds something exciting. If you're passionate about movies like I am, you're in the right place! Let's dive deep into the world of cinema together!

Leave a Comment