मूवीज़
india’s Lost Movie GOGOLA भारत की पहली गॉडजिला फिल्म जो अब कहीं पर उपलब्ध नहीं है।
अगर आप हॉलीवुड मूवीज देखते है तो आपको गॉडजिला के बारे में जरूर पता होगा गॉडजिला के ऊपर अब तक बहुत सारी मूवीज बनी है जिनके बारे में काफी लोग जानते भी है।
लेकिन क्या आप जानते है कि बॉलीवुड में भी एक गॉडजिला की फिल्म बन चुकी है। हमें पता है इस वक्त आप शौक में है, क्योंकि इस फिल्म के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है।
दोस्तो, जब पहली गोडजिला फिल्म आई थी तब पूरी दुनिया में इसका क्रेज था।
मॉनस्टर वस का क्रेज तो 2014 के बाद शुरू हुआ है लेकिन गोडजिला का क्रेज 1954 के समय से चल रहा है, जापान ने जब गोडजिला फिल्म बनाई थी तो उसके बाद बहुत सारे लोगों ने उसकी कॉपी की थी मतलब डायरेक्ट कॉपी तो नहीं बोल सकते लेकिन उसके बाद बहुत सारी कंट्रीज ने अपने अपने मॉनस्टर को लेकर फिल्में बनाई थी।
जैसे कि डेनमार्क ने Reptilicus नामक मॉन्स्टर पर फिल्म बनाई थी।
साउथ कोरिया ने भी wangmagwi और Yonggari जैसे मॉन्स्टर बनाए,
यूनाइटेड किंगडम ने भी Gorgo नाम का मॉन्स्टर बनाया
इसके बाद हम इंडिया वाले पीछे क्यों रहते, तो हमने भी खुद का एक गोडजिला बना लिया और उसका नाम रखा – गोगोला . यह फिल्म 1966 में रिलीज हुई थी .

GOGOLA MOVIE POSTERS
जैसे कि आप इस पोस्टर में देख सकते हो गोगोला यानी गोडजिला ही है क्योंकि यह काफी हद तक गोडजिला जैसा ही दिख रहा है
गोगोला प्लेन को नीचे गिरा रहा है और जहाज को भी हाथ में पकड़ रहा है वैसे यह पोस्टर तो काफी अच्छा है जिसे देखकर ऐसा भी लगता है कि गोगोला ने काफी तबाही मचाई होगी।
इस फिल्म को डायरेक्ट किया था बलवंत देव ने जिन्होंने इसके प्रैक्टिकल इफेक्टस भी डिजाइन किए थे वैसे इस डायरेक्टर को मानना होगा कम से कम इन्होंने इंडिया में गोडजिला मूवी बनाने की कोशिश तो की थी क्योंकि उसके बाद से लेकर आज तक मैंने दूसरी कोई भी इंडियन गॉडजिला मूवी के बारे में नहीं सुना 1966 में ऐसी मूवी बनाने के लिए हिम्मत तो चाहिए।
खैर इसके बाद हम देख सकते हैं कि मूवी का म्यूजिक दिया था राय एंड फ्रैंक वेल राय तो हमारे यहां के ही हो गए हो सकता है कि फ्रैंक कोई अमेरिकन हो अब गोडजिला के ऊपर मूवी बना रहे हैं तो इंटरनेशनल म्यूजिक कंपोजर को लिया गया होगा ऐसा हो सकता है।
मूवी को प्रोड्यूस किया था इंद्रधनुष फिल्म्स ने, वैसे यह नाम तो काफी अच्छा है। गोगोला बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है जिसमें एक बड़ा मॉनस्टर देखने को मिला था।
तो चलिए अब मूवी की स्टोरी के बारे में डिस्कस करते हैं । यह उस समय की कहानी है जब मुंबई को बॉम्बे कहा जाता था बॉम्बे में सभी लोग अपना अपना काम कर रहे हैं और दिन गुजार रहे हैं अचानक से समुंदर में सुनामी आने लगती है और पानी से एक मॉन्स्टर निकलता है। समुंदर में यह मॉनस्टर जहाजों को डुबाने लगता है और उन्हें उठाकर शहर में फेंकने लगता है समुंदर का पानी थोड़ा सा सड़क पर भी आ जाता है फिर यह मॉनस्टर लोगों को मारना शुरू कर देता है फिर यह मनस्टर गाड़ियों को कुचलने लगता है और बिल्डिंग्स को भी तोड़ता है इस तरह से वह बहुत सारी तबाही मचाने लगता है जिसे रोकने के लिए मिलिट्री इन्वॉल्व हो जाती है मिलिट्री के लोग उस पर गोलियां चलाते हैं और तोप दागते हैं लेकिन उस पर कुछ भी असर नहीं होता।
यानी कि दोस्तों यहां पर भी वही सब कुछ होता है जो हम बाकी गोडजिला मूवीज में देखते हैं।
हालांकि ये फिल्म और इसके वीडियो कहीं पर भी उपलब्ध नहीं है यह मूवी आपको कहीं पर भी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि इसकी फिल्म जहां पर रखी थी वहां पर आग लग गई थी उस वक्त मूवीज को स्टोर करने का दूसरा कोई जरिया नहीं था सिर्फ फिल्म की कॉपीज बना सकते थे लेकिन ऐसा कहा जाता है कि सारी कॉपीज एक साथ जल गई थी इसलिए यह मूवी कहीं पर भी अवेलेबल नहीं है मतलब दोस्तों यह मूवी बहुत ही कम लोगों ने देखी है उसके बाद यह किसी को भी देखने को नहीं मिली
Pingback: Shakti Kapoor Biography in Hindi – 700 फिल्मों के सुपरस्टार की पूरी कहानी, बचपन से बॉलीवुड तक का सफर