जीवनी
सैफ अली खान और करीना कपूर को देवदास से किसने निकाला? Who Rejected Saif Ali Khan And Kareen Kapoor from Devdas Movie?
Saif Ali Khan Rejected From Devdas: सांवरिया, गोलियों की रास लीला – रामलीला , हम दिल दे चुके सनम, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगुबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों बनाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने 23 साल पहले भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाई थी। जिसने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था। Devdas Movie
इस फिल्म में शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, टीकू तलसानिया, विजयेंद्र घाटगे जैसे कई कलाकार नजर आए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि जब संजय लीला भंसाली इस फिल्म को बनाने की सोच रहे थे तब उन्होंने शाहरुख खान को देवदास और सैफ अली खान को चुन्नी बाबू के रोल में लेने का विचार किया था। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से ये स्टारकास्ट पूरी नहीं हो पाई और चुन्नी बाबू के किरदार के लिए जैकी श्रॉफ को साइन कर लिया गया। Devdas Movie साल 2002 में रिलीज हुई थी और इसे दमदार सेट, दमदार संगीत और धमाकेदार एक्टिंग के लिए सराहा गया था।
Devdas Movie से निकाले गए सैफ अली खान
सिनेमा के कुछ जानकार अक्सर ये कहते है कि सैफ को फिल्म से निकाला गया , पर हकीकत कुछ और ही है। साल 2001 में सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, कि उन्होंने संजय लीला भंसाली को फिल्म Devdas के लिए कभी मना नहीं किया। असली वजह पैसों को लेकर गलतफहमी थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई ज्यादा पैसे नहीं मांगे थे, लेकिन बातचीत खत्म कर दी गई और उन्हें इसकी जानकारी भी सही समय पर नहीं दी गई।
Saif Ali Khan on Devdas Role
सैफ अली खान ने एक बार इंटरव्यू में बताया था, कि भले ही उन्हें देवदास में चुन्नीलाल का रोल मिल भी जाता, तो भी वे खुद को उस किरदार में फिट नहीं मानते थे। उनका कहना था कि चुन्नीलाल का किरदार उनकी पर्सनैलिटी से मेल नहीं खाता। सैफ ने मजाक में ये भी कहा था कि “पुरानी देवदास फिल्म में मोतीलाल ने ये रोल निभाया था और कम से कम मोतीलाल और चुन्नीलाल तो तुकबंदी करते हैं।” यानी उन्हें ये रोल उतना खास नहीं लगा।
Kareena Kapoor’s Devdas Experience
दिलचस्प बात ये है कि करीना कपूर का भी देवदास से जुड़ा एक एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने एक बार बताया था कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें पारो के रोल के लिए स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया था और एडवांस पैसे भी दिए थे। लेकिन बाद में ये रोल ऐश्वर्या राय को दे दिया गया। उस समय करीना अपने करियर की शुरुआत कर रही थी और यह बात उन्हे बहुत खली। करीना ने कहा कि उसी दिन उन्होंने यादें फिल्म साइन की और भंसाली से हमेशा के लिए दूरी बना ली।
करीना ने साफ कहा था कि उन्हें संजय लीला भंसाली ने चोट पहुंचाई थी और उसने ठान लिया था कि चाहे काम ना मिले पर वो भंसाली के साथ कभी काम नहीं करेगी।
भंसाली ने आरोपों को नकारा:
हालांकि भंसाली ने इन आरोपों पर कहा था कि, स्क्रीन टेस्ट देने का मतलब ये नहीं है कि रोल पक्का ही हो गया। कई बार स्क्रीन टेस्ट फैल हो जाने पर भी दूसरे स्टार को सिलेक्ट किया जाता है।
बता दे कि यही वजह करीना और भंसाली के बीच खटास का कारण बनी। यहाँ तक कि करीना ने एक बार विक्की कौशल को एक बातचीत में मजाक में कहा था कि उनका और भंसाली का रिश्ता लव एंड वॉर जैसा है।
बता दे देवदास फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी, इसका बजट 44 करोड़ था और इसने वर्ल्डवाइड में 100 करोड़ की कमाई की थी। और ये फिल्म उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी।
AKSHAY
23/08/2025 at 9:02 पूर्वाह्न
SUPER