मूवीज़
देवदास 2002 की अनसुनी कहानियाँ | शाहरुख खान, माधुरी, ऐश्वर्या और भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट के राज Devdas Unknown Facts Hindi
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी देवदास को 23 साल हो गए है। फिल्म में शाहरुख खान ने देव, ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो, और माधुरी दीक्षित ने चंद्रमुखी का रोल निभाकर कमाल कर दिया था। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 168 करोड़ की कमाई की थी । देवदास फिल्म को प्रोड्यूसर भरत शाह ने प्रोड्यूस की थी। और इस्माइल दरबार ने फिल्म में संगीत दिया था। फिल्म की मैकिंग से जुड़ी बहुत सारी दिलचस्प बातें आज आपको बताएंगे, जिन्हे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। Devdas Unknown Facts
शाहरुख खान का असली नशे में शूटिंग करना
देवदास में की सारे ऐसे सीन है जिसमें शाहरुख खान नशे में डायलॉग बोलते हुए दिखते है, बता दे की इन सीन्स को परफेक्ट शूट करने के लिए शाहरुख ने सच में शराब पी ली थी। हालांकि नशे में होने की वजह से रिटेक्स भी काफी ज्यादा हुए, लेकिन अल्टीमेटली शाहरुख ने बढ़िया शॉट्स दिए। और देवदास में उनकी ऐक्टिंग कमाल कर गई।

Devdas 2002 unknown facts
शूटिंग के लिए 42 जेनरेटर्स का इंतज़ाम और शादी वालों की परेशानी
देवदास की जब शूटिंग हो रही थी तब मुंबई में की सारे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। क्युकी देवदास की भव्य शूटिंग के लिए संजय लीला भंसाली ने पूरे 42 जनरेटर्स मँगवाए थे। और उन दिनों शादियों का सीजन चल रहा था, तो लोगों को शादियों में जनरेटर्स नहीं मिल रहे थे। (Devdas Unknown Facts )
श्रेया घोषाल का डेब्यू और उनका संघर्ष
देवदास फिल्म श्रेया की पहली डेब्यू फिल्म थी, उन्होंने पहला गाना देवदास के लिए ”बैरी पिया” गाया। बता दे की उस वक्त श्रेया की उम्र मात्र 16 साल थी, और उनकी 12 वीं के एक्जाम भी चल रहे थे। उन दिनों श्रेया रिकॉर्डिंग के साथ अपनी किताबें साथ लाती थी, और रिकॉर्डिंग खत्म होने के बाद पढ़ाई करती थी।
श्रेया को मिला नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर
देवदास के गाने बैरी पिया को बहुत ज्यादा पसंद किया गया। इस गाने के लिए श्रेया घोसाल को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। फिल्म से जुड़े विडिओ यहाँ देखें
‘डोला रे डोला’ और ऐश्वर्या के कानों से खून
देवदास के गाने ‘डोला रे डोला’ की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय को भारी इयररिंग पहनने की वजह से उनके कानों से खून बहने लगा था, लेकिन ऐश्वर्या बिना किसी परवाह किए, बिना शूटिंग रोके अपने सीन्स अच्छे से रिकार्ड किए, और गाना जब पूरा शूट हो गया तब जाकर संजय लीला भंसाली और बाकी लोगों को पता चला कि ऐश्वर्या के कानों से खून बह रहा है।
Devdas 2002 unknown facts
माधुरी दीक्षित के कोठे पर खर्च हुए 12 करोड़
देवदास फिल्म में चंद्रमुखी के कोठे को एक झील के किनारे बनाया गया था। उस समय मौसम ऐसा था कि उस झील का पानी लगातार सूखता जा रहा था, तब संजय लीला भंसाली ने अपने प्रोडक्शन टीम को निर्देश दिए थे झील में रोज पानी भरवाया जाए। बता दे की तब 10 से 12 पानी के टैंकर रोज झील में डलते थे। और चंद्रमुखी के इस कोठे को बनाने में भंसाली को 12 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े।
माधुरी दीक्षित के महंगे कपड़े और भारी घाघरा
फिल्म के साथ ही भंसाली ने माधुरी के कपड़ों पर भी बहुत पैसा खर्च किया। माधुरी पर फिल्माए गए गाने,’काहे छेड़-छेड़ मोहे’ का पिक्चराइजेशन बेहद भव्य था। इस गाने में माधुरी ने जो घाघरा पहन था, उस घाघरे का वजन 12 किलो था। हालांकि इससे पहले भी माधुरी के लिए 30 किलो का घाघरा तैयार किया गया था, पर उस घाघरे का वजन इतना ज्यादा था की इतने भारी वजन के साथ माधुरी को नृत्य करने में परेशानी हो रही थी।
पारो के लिए 600 साड़ियां
ऐश्वर्या राय के किरदार पारो के लिए डिजाइनर नीता लुल्ला और संजय लीला भंसाली ने कोलकाता से 600 साड़ियाँ खरीदी थी।
माधुरी दीक्षित की प्रेग्नेंसी वाली अफवाह
जब देवदास की शूटिंग आधे से ज्यादा कंप्लीट हो गई तब किसी ने यए अफवाह उड़ा दी थी, माधुरी दीक्षित प्रेग्नेंट हो गई है। इससे संजय लीला भंसाली और प्रोड्यूसर भरत शाह की चिंता बढ़ गई, लेकिन बाद में जब उन्हे पता चला की ये अफवाह है, तब जाकर उनकी जान में जान आई। वैसे भंसाली को टेंशन होना लाजमी भी था, क्योंकि देवदास अपने जमाने की सबसे महंगी फिल्म थी, जिसे बनाने में संजय लीला भंसाली ने 50 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
देवदास और ऑस्कर्स
देवदास को 75 वें ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भारत की ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया था। लेकिन जबरदस्त फिल्म होने के बावजूद फिल्म को नॉमिनेशन तक नहीं मिला। बाद में फिल्मफेयर अवार्ड्स में देवदास ने धूम मचा दी, और टोटल 11 फिल्मफेयर अवॉर्ड देवदास ने जीते थे। इसके साथ ही देवदास ने पांच नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे।
Pingback: Shakti Kapoor Biography in Hindi – 700 फिल्मों के सुपरस्टार की पूरी कहानी, बचपन से बॉलीवुड तक का सफर